तमिलनाडु में दुकानें अब रात 10 बजे तक खुलेंगी

त्योहारों के मौसम को देखते हुए व राज्य की आर्थिक सुधार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने बुधवार को तमिलनाडु में लॉकडाउन प्रतिबंधों में और ढील देने की घोषणा की;

Update: 2020-10-22 01:34 GMT

चेन्नई। त्योहारों के मौसम को देखते हुए व राज्य की आर्थिक सुधार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने बुधवार को तमिलनाडु में लॉकडाउन प्रतिबंधों में और ढील देने की घोषणा की। यहां जारी एक बयान में पलानीस्वामी ने कहा कि 22 अक्टूबर से रात 10 बजे तक नॉन कंटेनमेंट जोन में स्थित सभी दुकानें, होटल, रेस्तरां, चाय स्टाल और अन्य बिजनेस परिसर खुले रह सकते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोनावायरस से बचाव के लिए सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

Full View

Tags:    

Similar News