हरियाणा में निजी स्कूल के संचालक की गोली मारकर हत्या
हरियाणा के हिसार जिले के मंगाली सूरतिया गांव में कल देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक निजी स्कूल के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी
By : एजेंसी
Update: 2018-07-16 17:50 GMT
हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के मंगाली सूरतिया गांव में कल देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक निजी स्कूल के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार महावीर भादू रात को अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। उसी दौरान कुछ लोग वहां आए और भादू पर पिस्तौल से ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोलियां भादू के पैर, हाथ, पेट, कंधे और मुंह पर लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश के कारण वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने बताया किकुछ साल पहले गांव में ट्रिपल मर्डर हुआ था जिसमें भादू आरोपी था और भादू की हत्या के तार उस घटना से जुड़े हो सकते हैं।