शिवरतन ने सड़क मरम्मत एवं नालियों का निरीक्षण किया

 क्षेत्रीय विधायक षिवरतन शर्मा ने पीडब्लूडी के डी विजन इंजिनियर डी.के. महेष्वरी एवं एस डी ओ टी आर कोषिक ....;

Update: 2017-05-31 16:21 GMT


भाटापारा । क्षेत्रीय विधायक षिवरतन शर्मा ने पीडब्लूडी के डी विजन इंजिनियर डी.के. महेष्वरी एवं एस डी ओ टी आर कोषिक एवं संदीपचौबे के साथ लिंक रोड से नहर किनारे वाली सड़क एवं मातादेवालय की सड़क तथा नालियों का निरीक्षण करते हुये अधिकारियों को अधुरी पड़ी सड़के एवं अधुरी नालियों को तुरंत मरम्मत करने तथा जिन नालियों को ढलान सहित तुरंत बनवाने की कहा।

श्री शर्मा ने कहा कि सामने बरसात है। नालियॉ का ढलान एैसा हो कि नालियो का पानी बहना चाहिए एवं नहर किनारे बनी सड़क के किनारे की खाली जगह को भरने को कहा। उल्लेखनीय है कि इन मार्गो की सड़को एवं नालियों का ढलान ठीक से नहीं होने के कारण पानी के घरो में घुसने की संभावना रहती है। इसलिये विधायक ने नगर एवं जिले इंजिनियर महेष्वरी को बुलवाकर सड़क का निरीक्षण करवाया। इस दौरान जिला महामंत्री मनेन्दर सिंह एवं हेमंत नायडू भी साथ में थे।
 

Tags:    

Similar News