शिवराज सागर में यूरिया के मामले में धरना देंगे
मध्यप्रदेश के सागर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव किसानों को पर्याप्त यूरिया न मिलने को लेकर कल धरना दे;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-06 03:23 GMT
सागर। मध्यप्रदेश के सागर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव किसानों को पर्याप्त यूरिया न मिलने को लेकर कल धरना देंगे।
श्री चौहान व श्री भार्गव धरना उपरांत थाना पदमाकर मकरोनिया में अपनी गिरफ्तारी देंगे।
इस संबंध में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर दण्डाधिकारी द्वारा कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।