शिवराज ने तीर्थ यात्रियों को वीडियो कॉल कर की बातचीत

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत तीर्थ यात्रा कर लौट रहे तीर्थियों को वीडियो का कर उनसे बातचीत की;

Update: 2023-01-29 17:19 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत तीर्थ यात्रा कर लौट रहे तीर्थियों को वीडियो का कर उनसे बातचीत की।

वीडियो कॉल के दौरान श्री चौहान को अनेक बुजुर्ग तीर्थयात्रियों ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि श्री चौहान हमारे श्रवण कुमार हैं। उन्होंने अनेक सुविधाएं तीर्थ यात्रियों को दी हैं। हमारे साथ सहायक भी यात्रा कर रहे थे। यात्रा में कोई परेशानी नहीं हुई। हम श्री चौहान के आभारी हैं कि उन्होंने ऐसी योजना लागू की है।

शिवराज जिंदाबाद, शिवराज का कल्याण हो के साथ बुजुर्गों ने एक एक कर श्री चौहान को आशीर्वाद दिया। आधिकारियों द्वारा तीर्थ यात्रा में मिली सुविधाओं के बारे में श्री चौहान को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत प्रदेश के नागरिकों ने 24 जनवरी से 29 जनवरी तक भगवान श्री द्वारकाधीश की यात्रा की है। ये ट्रेन आज रीवा पहुंची है।

Full View

Tags:    

Similar News