शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज दिन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुलाकात कर कोरोना और राज्य से जुड़े अन्य बिंदुओं पर चर्चा करेंगे;
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज दिन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुलाकात कर कोरोना और राज्य से जुड़े अन्य बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शिवराज सिंह चौहान की दिन में लगभग सवा बारह बजे पीएम मोदी के साथ मुलाकात निर्धारित है। शिवराज सिंह चौहान मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बाद शिवराज सिंह चौहान की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात है।
सूत्रों के अनुसार शिवराज सिंह चौहान , पीएम मोदी को राज्य में कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराएंगे। वे राज्य में कोरोना नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार के अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी देंगे। तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों के बारे में अवगत कराते हुए मार्गदर्शन भी लेंगे। इस दाैरान कोरोना वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में चर्चा होगी।
शिवराज सिंह चौहान राज्य में एक से तीन जुलाई तक प्रारंभ होने वाले जनजागरण महाअभियान के बारे में अवगत कराएंगे। पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत राज्य में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताएंगे। इस दौरान आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप और राज्य से जुड़ी विकास योजनाओं के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है।