पूर्व पीएम अटल जी को शिवराज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए उन्हें बारंबार नमन किया है;

Update: 2020-12-25 11:39 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए उन्हें बारंबार नमन किया है।

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे, भारत रत्न और भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक हम सबके श्रद्धेय दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती 'सुशासन दिवस' पर कोटिश: नमन।

शिवराज सिंह चौहान ने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों का स्मरण करते हुए लिखा है कि उन्होंने पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान को सम्मान दिया और दिल्ली से लाहौर तक की बस सेवा शुरू कर संबंधों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन जब उसने कारगिल की हमारी पहाड़ियों पर कब्जा करने का दुस्साहस किया, तो उसे यथोचित सबक भी सिखाने में पीछे नहीं रहे।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपने कार्यकाल में अनेक रचनात्मक कार्य कर नागरिकों के जीवन को सरल और देश को सशक्त बनाने वाले श्री वाजपेयी ने राष्ट्र सेवा के लिए अपना संपूर्ण जीवन होम कर दिया। उनकी दिखायी राह पर चलते हुए हम राष्ट्र की प्रगति और उन्नति में हरसंभव योगदान दें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Tags:    

Similar News