शिवराज सिंह चौहान ने की कमलनाथ से भेंट
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सौजन्य भेंट की;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-22 12:59 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सौजन्य भेंट की।
शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट के माध्यम से मुलाकात संबंधी फोटो जारी करते हुए लिखा गया है 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से उनके निवास पर जाकर सौजन्य भेंट की व उनकी कुशलक्षेम पूछी।'
कमलनाथ कल इंदौर में एक अस्पताल में स्थानीय कांग्रेस नेता का हालचाल जानने पहुंचे थे। अस्पताल में लिफ्ट से ऊपरी मंजिल पर जाने के दौरान क्षमता से अधिक लोग आ जाने के कारण लिफ्ट ऊपर नहीं चढ़ पायी थी। इसके बाद लिफ्ट वापस नीचे वापस लायी गयी और कमलनाथ सीढ़ियों के माध्यम से नेता से मिलने पहुंचे थे।