विशेष संपर्क अभियान के तहत शिवराज पहुंचे गोविंदपुरा
मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आज से शुरु हुए विशेष संपर्क अभियान के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट पर जनसंपर्क किया;
भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आज से शुरु हुए विशेष संपर्क अभियान के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट पर जनसंपर्क किया।
आज श्री @ChouhanShivraj ने #VisheshSamparkAbhiyan के तहत भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में जाकर नागरिकों से मुलाकात की और उन्हें बीजेपी के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए समृद्ध मध्य प्रदेश के निर्माण के अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। pic.twitter.com/WoSlApdcKc
चौहान ने गोविंदपुरा के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों से मुलाकात कर उन्हें भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके पहले इस अभियान की शुरुअात पार्टी के प्रदेश कार्यालय से हुई।
आज #VisheshSamparkAbhiyan के तहत भोपाल के गोविंदपुरा के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों से मुलाकात की और उन्हें बीजेपी के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी। आप सभी का उत्साह देखकर #SamriddhMP के निर्माण का मेरा संकल्प और भी मजबूत हो गया। आप सभी का आभार। pic.twitter.com/RCm9Y6bPWn
गोविंदपुरा विधानसभा सीट से वर्तमान में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर विधायक हैं। उन्हें करीब दो साल पहले मंत्री पद से हटा दिया गया था। इस बार अधिक उम्र के चलते पार्टी द्वारा उन्हें टिकट दिए जाने पर संशय बना हुआ है। हालांकि श्री गौर ने कई मौकों पर दोबारा चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने के संकेत दिए हैं। दूसरी ओर इसी सीट से उनकी बहू और पार्टी की प्रदेश मंत्री कृष्णा गौर का नाम भी दावेदारों के तौर पर चर्चाओं में है।
वहीं पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने स्थानीय कोलार मंडल में जनसंपर्क किया। पार्टी का आज से शुरु हुआ विशेष संपर्क अभियान एक नवंबर तक चलेगा।
इस दौरान पार्टी के नेता सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क स्थापित करेंगे। इसके बाद पार्टी 21 नवंबर को कमल दिवाली मनाएगी। इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं लोगों के घरों में जाकर दीप जलाएंगे।