कैलाश जोशी को नमन किया शिवराज ने

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का आज उनकी जयंती पर स्मरण किया है।;

Update: 2020-07-14 11:27 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का आज उनकी जयंती पर स्मरण किया है।

श्री चौहान ने ट्वीट में लिखा है 'मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय स्व कैलाश जोशी जी के जन्मदिवस पर नमन। हम आपके सपनों के गौरवशाली, वैभवशाली और खुशहाल मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए संकल्पित हैं। चरणों में सादर प्रणाम।'

एक अन्य ट्वीट में श्री चौहान ने कहा कि श्री जोशी की स्मृतियों को सदैव बनाए रखने के लिए आज वे हाटपिपल्या मेला ग्राउंड पहुंचकर दिन में एक बजे प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
 

Full View

Tags:    

Similar News