शिवराज लोगों को गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं : ओझा
मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले 13 सालों से लोगों से असत्य बोलकर गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं;
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले 13 सालों से लोगों से असत्य बोलकर गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं।
कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्रीमती ओझा ने कहा कि श्री चौहान ने मध्यप्रदेश के खाली खजाना के बारे में जो वक्तव्य दिया है उससे उनका असत्य अच्छी तरह से पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि श्री चौहान के बयान से साबित हो गया है कि मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को बुरे हाल में पहुंचाने के लिए उनकी नीतियां जिम्मेदार रही है। उन्होंने कहा कि श्री चौहान का सफेद झूठ पकड़ा गया “जब उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार ने खाली खजाने में बजट कैसे बना लिया”।
श्रीमती ओझा ने कहा कि दूसरी बार श्री चौहान ने असत्य तो तब बोला जब आचार संहिता के चलते पहले से करीब पौने दो लाख करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी उनकी सरकार ने फिर 800 करोड़ रुपए का कर्ज कैसे ले लिया और उसे जायज भी ठहराया। वे यहीं नहीं रुके फिर इसके बाद 1000 करोड़ रुपये का कर्ज पुनः ले लिया।
उन्होंने कहा कि बजट विधान सभा में पारित होता है और विनियोग विधेयक पारित होने के पश्चात राज्य सरकार अपनी जरूरत के अनुसार खर्च करती है। श्री चौहान में यह समझ भी नहीं बची की बजट एक दिन में खर्च नहीं होता है।