शिवराज सरकार कोरोना से मौत संबंधी आकड़े छिपा रही है: कमलनाथ

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज फिर दोहराया कि राज्य सरकार कोरोना से मौत संबंधी आकड़े छिपा रही है;

Update: 2021-05-28 14:52 GMT

सतना। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज फिर दोहराया कि राज्य सरकार कोरोना से मौत संबंधी आकड़े छिपा रही है।

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सतना जिले की मैहर यात्रा के दौरान मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि उन्होंने पहले ही कहा है कि कोरोना से मौत संबंधी वास्तविक आकड़े सरकार नहीं बता रही है। और यदि वे सच्चायी बताते हैं तो सरकार प्राथमिकी दर्ज करवा देती है।

उन्होंने राज्य सरकार की काेरोना संबंधी मामलों पर नीति की आलोचना भी की।

Tags:    

Similar News