शिवराज ने एयर शो के लिए वायु सेना का जताया आभार
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज हुए ऐतिहासिक एयर शो को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वायु सेना का आभार जताया है।;
By : एजेंसी
Update: 2023-09-30 16:37 GMT
भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज हुए ऐतिहासिक एयर शो को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वायु सेना का आभार जताया है।
श्री चौहान ने एयर शो के सफल आयोजन के बाद अपने बयान में कहा कि भोपाल के आसमान में वायु सेना ने जैसा प्रदर्शन किया वह अद्भुत है। ऐसे जांबाज पायलट के रहते हुए भारत देश पूरी तरह से सुरक्षित है। हमें अपनी वायु सेना पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि वे भोपाल की जनता को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर वायु सेना की वीरता देखी और उत्साहवर्धन किया।