शिवपुरी : बारिश के दौरान तालाब में डूबने से दो युवक की मृत्यु

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बीती रात से हो रही बारिश के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों के डूबने की घटनाएं सामने आई;

Update: 2019-07-25 15:05 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बीती रात से हो रही बारिश के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों के डूबने की घटनाएं सामने आई हैं।

तालाब में डूबे एक युवक का शव बरामद हो गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

पुलिस ने कहा कि पोहरी अनुविभाग के बैराड़ कस्बे के समीप स्थित पचीपुरा तालाब से आज एक युवक का शव बरामद हुआ। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। 

आशंका है कि वह बीती रात से हो रही वर्षा के दौरान तालाब में गिर कर डूब गया। 

सूत्रों ने बताया कि दूसरी घटना में सिरसोद थाना क्षेत्र में ग्राम सूड के पास पार्वती नदी में बीती रात नदी पार करते समय एक व्यक्ति आकाश गुप्ता बह गया। उसकी तलाश की जा रही है। 

जिले में कल देर शाम से बीती रात तक अधिकांश क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है।आज दोपहर से भी बारिश का सिलसिला जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News