शिवपुरी डंपर ने दो बुजुर्ग को मारी टक्कर, दोनों की मौत

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के देहात थाना अंतर्गत कर्बला के पास दर्शन करने मंदिर जा रहे मोटर साइकिल सवार दो वृद्ध व्यक्तियों को एक डंपर ने टक्कर मार दी;

Update: 2018-10-10 11:36 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के देहात थाना अंतर्गत कर्बला के पास दर्शन करने मंदिर जा रहे मोटर साइकिल सवार दो वृद्ध व्यक्तियों को एक डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लक्ष्मण शर्मा (70) और श्याम गुप्ता (70) कल देर शाम मोटर साइकिल से हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। तभी कर्बला के पास एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है।

दोनों आपस में मित्र बताए गए हैं।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। 

Tags:    

Similar News