शिवपुरी: 2 व्यक्तियों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-02 12:41 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के डाबर देहि गांव में कल रात बलबीर अहिरवार (42) ने अपने खेत पर स्थित एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। इसी प्रकार जिले के बामोर कला थाना क्षेत्र के निंबोदा गांव में बृजेश आदिवासी (30) ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में कल रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।