जसवंतनगर से ही लडेंगे शिवपाल चुनाव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म होने के बाद वो जसवंतनगर सीट से ही उपचुनाव लडेंगे ।;

Update: 2019-09-18 12:38 GMT

इटावा । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म होने के बाद वो जसवंतनगर सीट से ही उपचुनाव लडेंगे ।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यदि समाजवादी पार्टी उनकी सदस्यता खत्म करा देती है तो वो अपनी परम्परागत सीट जसवंतनगर से ही उपचुनाव लडेंगे । साल 2017 में शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर सीट से विधानसभा चुना जीते थे और भतीजे अखिलेश् यादव के साथ अनबन होने के कारण अपनी अलग प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली थी।

उन्होंने अपने बडे भाई और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उपचुनाव में उनके पक्ष में प्रचसार करने की अपील की । उन्होंने कहा कि वो समाजवादी पार्टी से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं और अब देखना है कि सपा उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करती है ।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैनपुरी संसदीय सीट के चुनाव मे उन्होने अपने समर्थको के साथ मुलायम सिंह यादव के पक्ष में प्रचार कर उनकी जीत का रास्ता आसान किया था ।

शिवपाल सिंह यादव की विधानसभा सदस्यता पर तलवार लटक रही है, क्योंकि समाजवादी पार्टी ने सदस्यता खत्म करने की मांग की है

Full View

Tags:    

Similar News