शिवनादर विवि ने नए सत्र में शुरू की दो नई छात्रवृत्ति योजनाएं

शिव नादर विश्वविद्यालय ने अपने अंडर ग्रेजुएट कार्यक्रम के लिए दो नई छात्रवृत्ति गिफ्टेड स्टूडेंट स्कॉलरशिप तथा रूरल स्टूडेंट स्कॉलरशिप की घोषणा की;

Update: 2017-05-20 14:21 GMT

ग्रेटर नोएडा। शिव नादर विश्वविद्यालय ने अपने अंडर ग्रेजुएट कार्यक्रम के लिए दो नई छात्रवृत्ति गिफ्टेड स्टूडेंट स्कॉलरशिप तथा रूरल स्टूडेंट स्कॉलरशिप की घोषणा की। 
नई स्कॉलरशिप के साथ विश्वविद्यालय कुल स्कॉलरशिप के रूप में 35 करोड़ प्रदान करेगा, जो 2017-18 के बैच के विद्यार्थियों को दी जाएगी।

पिछले 6 सालों में विश्वविद्यालय ने अपने स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत 150 करोड़ से अधिक पैसा दिया है। डॉ. एसएन. बालकृष्णन, चांसलर, शिव नादर यूनिवर्सिटी ने कहा कि शोध आधारित बह विषयक विश्व विद्यालय के रूप में हमारा प्रयास एकेडेमिक परिवेश निर्मित करने का है, जो विद्यार्थियों की पूरी सामर्थ्य का विकास करें और उन्हें भविष्य के लीडर्स बनाने में मदद करे, जिनके पास शानदार कौशल के साथ सामाजिक प्रतिबद्धता व जिम्मेदारी की समझ भी हो।

शिव नादर यूनिवर्सिटी में प्रवेश पूरी तरह से योग्यता पर आधारित हैं व विश्वविद्यालय किसी भी विशेष श्रेणी में कोई भी सीट आरक्षित नहीं कर रहा है। कक्षा 12 के अंकों के अलावा विश्वविद्यालय विशेष रूप से तैयार किए गए शिव नादर यूनिवर्सिटी स्कॉलिस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट (एसएनयूसैट) के द्वारा विद्यार्थी की गणितीय अभियोग्यता, तार्किक अभियोग्यता तथा मौखिक एवं लिखित संचार का आंकलन करता है। 


अंडरग्रेजुएट कार्यक्रम के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तारीख 25 मई है और एसएनयूसैट तथा एपीटी टेस्ट 7 जून निर्धारित किया गया है।
 

Tags:    

Similar News