शिवसेना लड़ेगी बीजेपी के खिलाफ चुनाव, आदित्य ठाकरे ने किया ऐलान
2019 के फाइनल मुकाबले से पहले 2018 में सेमीफाइनल होने जा रहा है इस मुकाबले में सबसे अहम राजस्थान और मध्यप्रदेश हैं। ;
मध्यप्रदेश। 2019 के फाइनल मुकाबले से पहले 2018 में सेमीफाइनल होने जा रहा है इस मुकाबले में सबसे अहम राजस्थान और मध्यप्रदेश हैं। इन दोनों ही राज्यों को बीजेपी अपना गढ़ मानती है।
राजस्थान में राजे का राज और मध्यप्रदेश में शिव के राज से बीजेपी को पूरा विश्वास है कि इस बार भी उन्हीं की सरकार बनेगी, लेकिन अब उसका ये सपना टूट सकता है, क्योंकि बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने ही बीजेपी को बड़ा झटका दिया है।
बीजेपी शासित मध्यप्रदेश और राज्यसभा में कुछ महीनों बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसे लेकर शिवसेना ने बड़ा ऐलान किया है। युवा सेना चीफ आदित्य ठाकरे ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के आगामी चुनावों में शिवसेना बीजेपी के खिलाफ उतरेगी।
उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि जिस तरह से हमारी पार्टी ने गुजरात और गोवा में चुनाव लड़ा था, वैसे ही मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनावों में पार्टी लड़ेगी, उनका कहना है कि शिवसेना को रीजनल पार्टी के तौर पर देखा जाता है इसलिए पार्टी ने ये फैसला लिया है कि अब हमें शिवसेना को राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर पहचान दिलानी होगी, हमें उम्मीद है कि इन दोनों राज्यों में अच्छी संख्या में वोट मिलेंगे,कहा जा रहा है कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में इस बार बीजेपी की जीत मुश्किल है, क्योंकि कांग्रेस दोनों राज्यों में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है। ऐसे में शिवसेना का भी चुनौती देना बीजेपी के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है।