शिवसेना ने की बागी विधायकों पर कार्रवाई की मांग, डिप्टी स्पीकर को लिखी चिट्ठी
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना ने विधिमंडल बैठक में गैरहाजिर होने के चलते शिवसेना के 12 विधायको की विधायक पद रद्द करने की मांग की है;
By : एजेंसी
Update: 2022-06-23 23:07 GMT
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना ने विधिमंडल बैठक में गैरहाजिर होने के चलते शिवसेना के 12 विधायको की विधायक पद रद्द करने की मांग की है। इसको लेकर शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी को चिट्ठी भी लिखी है।
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि हमने डिप्टी स्पीकर (महाराष्ट्र विधानसभा) के समक्ष याचिका दायर की है और मांग की है कि 12 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी जानी चाहिए क्योंकि वे कल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे।