शिव सेना उम्मीदवार नरेन्द्र सोरठिया ने नामांकन के दौरान सिक्कों में भरी 10000 की जमानत राशि
गुजरात में सत्तारूढ भाजपा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी शिवसेना के एक उम्मीदवार ने आज नामांकन के दौरान नोटबंदी के प्रति विरोध जताने का अनूठा तरीका अपनाया;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-21 17:31 GMT
सूरत। गुजरात में सत्तारूढ भाजपा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी शिवसेना के एक उम्मीदवार ने आज नामांकन के दौरान नोटबंदी के प्रति विरोध जताने का अनूठा तरीका अपनाते हुए अपने नामजदगी के पर्चे के साथ जमानत की राशि के दस हजार रूपये केवल सिक्कों में भरे।
सूरत जिले के कामरेज विधानसभा सीट पर शिवसेना प्रत्याशी नरेन्द्र सोरठिया ने नामांकन के साथ जमानत की राशि के लिए केवल सिक्कों का उपयोग किया।
नामांकन के दौरान जब श्री सोराठिया ने सिक्कों की पोटली पेश की तो वहां मौजूद लोग और रिटर्निंग ऑफिसर भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। वैसे सिक्कों को बाजाप्ता गिना गया और जमा किया गया। सोराठिया ने कहा कि लोगों को नोटबंदी से हुई परेशानी के प्रति विरोध जताने के लिए उन्होंने ऐसा किया है।