किसानों के समर्थन में शिवसेना भी आयी सामने की बैठक

दनकौर कस्बे में स्थित कार्यालय पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।;

Update: 2023-06-23 06:19 GMT

दनकौर। दनकौर कस्बे में स्थित कार्यालय पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें जेल में बंद किसानों के समर्थन चल रहे धरने को समर्थन देने की रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में संगठन के युवा जिला अध्यक्ष त्रिलोक नागर ने कहा कि जिले के तीनों प्राधिकरण से किसान बहुत परेशान हैं। जगह-जगह प्राधिकरण से अपनी मांगों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे करीब 33 किसानों को लाठी चार्ज कर जेल में बंद कर दिया गया है, जिनका अभी तक रिहाई भी नहीं हो पाई है। जिसको लेकर किसानों में काफी रोष है।

उन्होंने कहा कि 27 जून को प्राधिकरण पर महापंचायत होने जा रही है। यदि तब तक किसानों को जेल से छोड़ा नहीं गया तो शिवसेना थी वहां पहुंचकर किसानों को अपना समर्थन देकर आगे के आंदोलन में शामिल होगी। इस दौरान सोहनपाल, भूरा, बिजेंद्र सिंह, राजू, विजय, सलमान, मुकेश कुमार, डॉक्टर मुकीम, विजय सिंह, चंद्रपाल, बाबू और आमिर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News