शिमला में 2005 के बाद से 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज 2005 के बाद से 24 घंटों में सबसे ज्यादा 118 मिमी बारिश दर्ज की गई;

Update: 2018-07-03 17:44 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज 2005 के बाद से 24 घंटों में सबसे ज्यादा 118 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस से कहा, "राज्य की राजधानी में बीते 24 घंटों में सुबह 8.30 बजे तक 118 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह शिमला में 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड की गई सबसे ज्यादा बारिश है। इससे पहले 15 अप्रैल 2005 को 108.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी।"

उन्होंने कहा, "बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय था। इससे शिमला, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और उना जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हुई।"

बिलासपुर व मंडी में क्रमश: 65 मिमी व 45 मिमी बारिश दर्ज की गई।

सिंह ने कहा कि शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों में गुरुवार तक हल्की से मध्यम बारिश के जारी रहने की उम्मीद है।

राज्य की राजधानी में गर्मी के महीनों में ज्यादातर जगहों पर पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और हफ्ते में सिर्फ एक दिन जलापूर्ति हुई थी।

Full View

Tags:    

Similar News