शेरिल को था डर, अस्पताल में कहीं बदल न जाए उनका नवजात

गायिका शेरिल का कहना है कि उनके बेटे बियर के जन्म के बाद उन्हें अस्पताल में उसके अदला-बदली होने का डर था।;

Update: 2019-11-10 14:41 GMT

लंदन । गायिका शेरिल का कहना है कि उनके बेटे बियर के जन्म के बाद उन्हें अस्पताल में उसके अदला-बदली होने का डर था। द सन डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 36 वर्षीय गायिका ने कहा कि डरावनी कहानियों को सुनने के बाद उन्होंने खुद को भी यह मानने के लिए राजी कर लिया था कि जरूर कुछ बुरा होगा और इसलिए वह अपने बच्चे को खुद से दूर जाने नहीं दे पा रही थी। गायिका के बेटे के पिता उनके पूर्व साथी लियाम पेन हैं।

एक पोडकास्ट के दौरान गायिका ने कहा था, "जन्म के बाद जब मैंने उसे पाया, तो सबसे पहले मैं डॉक्टरों को उसे कमरे से बाहर नहीं ले जाने देती थी। मैंने जन्म के बाद दो लड़कियों की अदला-बदली की कहानी पढ़ी थी और मेरे दिमाग में भी वही बात चल रही थी।"

गायिका ने आगे कहा, "तब मैं काफी चिड़चिड़ी हो गई थी और किसी को भी उसे बाहर नहीं ले जाने देती थी।"

शेरिल और लियाम के बेटे का जन्म साल 2017 के मार्च में हुआ था। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए।

Full View

Tags:    

Similar News