बारातियों से भरी ट्रैक्टर-टॉली पलटी, 6 मरे
श्योपुर ! मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में मंगलवार सुबह बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर-टॉली के पलट जाने से उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-10 04:40 GMT
श्योपुर ! मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में मंगलवार सुबह बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर-टॉली के पलट जाने से उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। कराहल थाने के प्रभारी सुनील शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि यह हादसा परोल गांव के पास हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली भीमतल से भोटूपुर लौट रही थी। उसमें लगभग 30 लोग सवार थे। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि भोटूपुर के गिरिराज की बारात सोमवार को भीमतल गई थी। वापसी में किसी ने ट्रैक्टर-टॉली में लगी हाइड्रोलिक को उठा दिया, जिससे टॉली ऊपर उठकर पलट गई और उसके नीचे लोग दब गए। साथ में ट्रैक्टर भी पलट गया।