शहनाई वादक उस्ताद जामिन हुसैन का हुआ निधन  

भारत रत्न मरहूम बिस्मिल्लाह खां के तीसरे पुत्र शहनाई वादक उस्ताद जामिन हुसैन का आज यहां इंतकाल हो गया। वह लगभग 74 वर्ष के थे।;

Update: 2018-02-10 12:46 GMT

वाराणसी। भारत रत्न मरहूम बिस्मिल्लाह खां के तीसरे पुत्र शहनाई वादक उस्ताद जामिन हुसैन का आज यहां इंतकाल हो गया। वह लगभग 74 वर्ष के थे।

 हुसैन के बेटे शहनाई वादक अशफाक हैदर ने यहां बताया कि आज सुबह लगभग छह बजे अपने कालीमहल स्थित आवास पर उन्होंने ( हुसैन ने) अंतिम सांस ली। वह कई वर्षों से बीमार थे। कई बीमारियों से ग्रस्त  हुसैन की तबीयत गत तीन-चार माह से कुछ ज्यादा खराब थी। उनका इलाज काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदर लाल अस्पताल में चल रहा था। श्री हुसैन अपने पीछे पत्नी, छह बेटे और पांच बेटियों का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।

शहनाई शहंशाह  खां के बेटे के इंतकाल से शहनाई प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम दर्शन के लिए कालीमहल स्थिति आवास पर नाते-रिश्तेदारों के अलावा बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।

हुसैन का जन्म बिहार में बक्सर जिले के डुमरावं में पैतृक गांव में दो अगस्त 1944 को हुआ था। 
 हैदर ने बताया कि  हुसैन अपने पिता शहनाई बादशाह  खां के साथ शहनाई की तालिम ली थी। वह उनके साथ अक्सर रियाज करते और उनके साथ अनेक कार्यक्रमों में भाग लेते थे। उन्होंने बताया कि शहनाई वादक हुसैन का ज़नाजा आज शाम दरगाह फातमान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

Tags:    

Similar News