शाश्वत ने रजत व कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन
शाश्वत उपाध्याय को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी विशु राजा,स्पोट्र्स कॉम्प्लेक् के स्पोट्र्स मैनेजर अपने ऑफिस बुलाकर फूल की माला और मिठाई खिलाकर बच्चे को सम्मानित किया;
ग्रेटर नोएडा। शाश्वत उपाध्याय को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी विशु राजा,स्पोट्र्स कॉम्प्लेक् के स्पोट्र्स मैनेजर अपने ऑफिस बुलाकर फूल की माला और मिठाई खिलाकर बच्चे को सम्मानित किया। स्केटिंग कोच चरण सिंह ने बताया की राष्ट्रीय चैथी रैंकिंग रोलर स्केटिंग में उत्तर प्रदेश के लिए रजत पदक और कांस्य पदक जीतकर उत्तर प्रदेश और अपने शहर का नाम रोशन किया है।
शाश्वत शहीद विजय सिंह पथिक स्पोट्र्स कंपलेक्स में स्केटिंग रिंक पर अभ्यास कर रहा खिलाड़ी राष्ट्रीय चैथी रैंकिंग रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 1 से 5 जून तक मेगा स्पोट्र्स इंडोर स्टेडियम रांची झारखंड में आयोजित हुई राष्ट्रीय चैथी रैंकिंग रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 1 रजत पदक और 1 कांस्य पदक जीतकर उत्तर प्रदेश और अपने शहर का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता उम से 20 राज्य के छात्र और छात्रा ने अपनी प्रतिभा दिखाई लगभग 2000 खिलाड़ी आये जिनमें से शहीद विजय सिंह पथिक स्पोट्र्स कंपलेक्स के छात्र शाश्वत उपाध्याय ने पार्टिसिपेशन किया था शाश्वत उपाध्याय आयु वर्ग 9 जव 11 कैटेगरी क्वाड्स रोड रेस 200 मीटर में रजत पदक और 500 मीटर में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहा।
सारस्वत चार बार राष्ट्रीय, चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखा चुका है और जिला, राज्य और इंटर स्कूल प्रतियोगिता में अब तक 70 से ज्यादा मेडल जीत चुके हैं।