शर्मा ने एसएमएस सहित सभी अस्पताल परिसरों का रखरखाव के निर्देश दिये

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए;

Update: 2019-07-12 12:09 GMT

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल भवन सहित राज्य के सभी अस्पताल परिसरों के रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

डा़ शर्मा ने आज प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा को मेडिकल काॅलेज से सम्बद्ध अस्पतालों की मरम्मत पर विशेष ध्यान देकर भर्ती मरीजों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के भी निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने एसएमएस अस्पताल भवन में प्लास्टर गिरने की घटना को गंभीरता से लेते हुए अस्पतालों के पुराने भवनों का तकनीकी परीक्षण करवाकर उनके रखरखाव के लिए प्रस्ताव तैयार बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में किसी भवन के क्षतिग्रस्त होने पर सम्बंधित क्षेत्र से मरीजों को तत्काल अन्यत्र स्थानांतारित करने की भी व्यवस्था की जाये। 

डा़ शर्मा ने आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर सहित समस्त चिकित्सालय परिसर की समुचित साफ सफाई सुनिश्चित करने के साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग से समन्वय करके क्षतिग्रस्त भवनों की यथासमय मरम्मत करवाने के भी निर्देश दिए।

Full View

Tags:    

Similar News