शारदा अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के लिए चयनित

शारदा ग्रेटर नोएडा का एकमात्र अस्पताल है जहां ह्रदय रोग, गुर्दा रोग, घुटना प्रत्यारोपण सहित प्रत्येक तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं

Update: 2018-10-02 13:01 GMT

ग्रेटर नोएडा।  शारदा अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना के लिए चयनित होने से अब अन्य लोगों के साथ-साथ गरीबों को भी हर तरह का इलाज उपलब्ध होगा। शारदा ग्रेटर नोएडा का एकमात्र अस्पताल है जहां ह्रदय रोग, गुर्दा रोग, घुटना प्रत्यारोपण सहित प्रत्येक तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। 
शारदा अस्पताल ने इसके लिए खास तैयारियां की हैं।

आयुष्मान भारत से जुड़ी सारी व्यस्थाओं को अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी डॉ. राजा दत्ता स्वयं निगरानी करेंगे, उन्होंने मरीजों को किसी प्रकार का कोई कठिनाई ना हो उसके लिए भिन्न-भिन्न कई टीमों का गठन किया है। पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने झारखण्ड से आयुष्मान भारत योजना का आरंभ किया है। इसके तहत पांच लाख तक के इलाज चुनिंदा अस्पतालों में मुफ्त होगा।

शारदा हॉस्पिटल में आसपास के जिलों से भी लोग अपना कार्ड बनवाने के लिए आ रहे हैं। इसके लिए उनका नाम आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिस्ट में होना चाहिए। सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना-2011 के आधार पर लिस्ट तैयार किया गया है।

हालांकि कई लोगों को लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण मायूस वापस लौटना पडता है। शारदा अस्पताल ने आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिए अलग से काउंटर स्थापित किया है, जिसमें चौबीसों घंटे आयुष्मान मित्रों के साथ-साथ अन्य सहायक उब्लब्ध रहते हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत शारदा अस्पताल में पहला मरीज 73 वर्षीय रामभूल सिंह बुलंदशहर के शककर पुर गांव से भर्ती हुआ।

मरीज को हड्डी रोग विभाग में भर्ती किया गया, वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News