बिहार के घटनाक्रम पर स्तब्ध हैं शरद यादव

बिहार में जनता दल (यू) के महागठबंधन से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने से पार्टी संसदीय दल के नेता शरद यादव स्तब्ध हैं;

Update: 2017-07-27 19:29 GMT

नई दिल्ली। बिहार में जनता दल (यू) के महागठबंधन से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने से पार्टी संसदीय दल के नेता शरद यादव स्तब्ध हैं और वह अगले दो दिन में देश भर के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर आगे की रणनीति तय करेंगे ।

श्री यादव के यहां स्थित आवास पर जद (यू) के चुनिंदा सांसदों और पदाधिकारियों की आज शाम बैठक हुई जिसमें श्री नीतीश कुमार के भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई ।

बैठक में श्री यादव के अलावा राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी , केरल जद (यू) अध्यक्ष एवं सांसद एम पी वीरेन्द्र कुमार , पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण श्रीवास्तव और जावेद रजा उपस्थित थे ।

बैठक के बाद श्री श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि वे लोग कोई बगावत नहीं कर रहे हैं ।
श्री नीतीश कुमार ने पार्टी पदाधिकारियों से विचार विमर्श किये बिना बिहार में बडा फैसला किया है , बैठक में उस संबंध में विचार किया गया ।

उन्होंने कहा कि श्री यादव दो दिनों के अंदर देश भर के पार्टी नेताओं से चर्चा कर आगे की रणनीति तय करेंगे । इसके बाद पार्टी नेताओं का एक सम्मेलन भी हो सकता है ।

इस बीच राजनीतिक क्षेत्रों में चर्चा है कि भाजपा की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली आज ही श्री यादव से बातचीत कर उनकी चिंता दूर करने का प्रयास कर सकते हैं ।

माना जा रहा है श्री यादव को केन्द्र में मंत्री बनने का प्रस्ताव दिया जा सकता है । बैठक में जद(यू) नेताओं ने श्री यादव से उनके मंत्री बनने को लेकर सवाल भी किया लेकिन वह इसे हंसकर टाल गए।

Tags:    

Similar News