शांति निकेतन पब्लिक स्कूल प्रवेश प्रारंभ
शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल, पानी टंकी के पास, बाजार चौक, चंगोराभाटा रायपुर में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक सभी विषयों कि कक्षायें दोनो माध्यमों में लगायी जाती है....;
रायपुर। शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल, पानी टंकी के पास, बाजार चौक, चंगोराभाटा रायपुर में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक सभी विषयों कि कक्षायें दोनो माध्यमों में लगायी जाती है। शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर (छग बोर्ड) एवं द्वारा मान्यता प्राप्त है। शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल में बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा देने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास करना एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देना ही इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है।
आज के इस प्रतिस्पर्धात्मक युग में पालक अपने साथ अपने बच्चों को प्रतिष्ठित होते हुए देखना चाहते है उनका सपना तभी साकार होता है जब बच्चे की बौद्धिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक नींव मजबूत हों इसी उद्देष्य से शांतिनिकेतन केवल किताबी शिक्षा का केन्द्र नहीं है बल्कि शिक्षा के व्यापक अर्थ का सार्थकता प्रदान करने का एक अनुठा प्रयास है। इस शिक्षण संस्था में एनसीईआरटी पद्धति से अध्ययन के साथ-साथ कम्प्यूटर को एक अनिवार्य विषय के रूप में रखा गया है। शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल चंगोराभाटा रायपुर में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक सभी विषयों कि कक्षायें दोनो माध्यमों में है।विज्ञान विषयों के लिए पृथक प्रयोगशाला की व्यवस्था है छात्र-छात्राओं के लिये आधुनिक व सुसज्जित लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की गयी है। यहां प्रत्येक विशयों के लिये अलग-अलग शिक्षक है जो प्रशिक्षित एवं अनुभवी है। स्कूल में अंग्रेजी बोलने पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
बच्चों को नि:शुल्क प्रतिदिन कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान की जाती है। यहां नियमित रूप से ड्रांइग, पेंटिग, जूडो-कराटे, आर्ट क्लब की क्लास लगायी जाती है।
विशेषताएं : व्यवसायिक प्रशिक्षण, डांस, आर्ट क्लास, व्यक्तित्व विकास, मौखिक कौशल, प्रौद्योगिकी कार्यशाला, गेस्ट लेक्चर, सेमीनार, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम, यूनिट टेस्ट, त्रैमासिक व अर्धवार्शिक परीक्षाएं, पालको की समस्यायों के निवारण के लिए मीटिंग, प्रत्येक माह के दुसरे शनिवार के दिन, अबेकस व वैदिक गणित के द्वारा विद्यार्थियों की समस्या का समाधान, ड्रांइग, पेंटिग, जूडो-कराटे, कम्प्यूटर, संगीत, पुस्तकालय व अन्य कई सुविधा के साथ अच्छी शिक्षा। नर्सरी कक्षाओं में पढ़ाई का माध्यम खेल पद्धति द्वारा। सभी कक्षाओं में कम्प्यूटर एक अनिवार्य विषय। हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के लिए अलग-अलग कक्षाओं की व्यवस्था।
स्वास्थ्य परीक्षण, नियमित खेलकूद के लिए प्ले ग्राउंड की सुविधा है।
शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल का सत्र 2016-17 का वार्षिक परिणाम शत् -प्रतिषत् रहा।
षांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल रिंग रोड नं. 1, पानी टंकी के पास, चंगोराभाटा रायपुर में सत्र 2017-18 के लिये प्रवेष प्रारंभ है। प्रवेष फॉर्म हेतु प्रात: 8 बजे से संध्या 6 बजे तक सम्पर्क कर प्रवेष फॉर्म प्राप्त कर सकतें है।