शांता बाई को संसदीय सचिव ने सौंपा एक लाख का चेक

संसदीय सचिव एवं विधायक लाभंचद बाफना ने साजा अनुविभाग के थानखम्हरिया तहसील के अंतर्गत ग्राम ठेलका पहुंचकर मृतक कृषक धनेश्वर की पत्नी श्रीमती शांता बाई साहू को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपए;

Update: 2018-05-10 16:51 GMT

बेमेतरा। संसदीय सचिव एवं विधायक लाभंचद बाफना ने साजा अनुविभाग के थानखम्हरिया तहसील के अंतर्गत ग्राम ठेलका पहुंचकर मृतक कृषक धनेश्वर की पत्नी श्रीमती शांता बाई साहू को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपए का चेक सौंपा। 

श्री बाफना ने कहा कि दुख की घड़ी में सरकार की सहानुभूति परिवार के साथ है। इस अवसर पर कलेक्टर महादेव कावरे, अनुविभागीय दंडाधिकारी साजा यू.एस. साहू, तहसीलदार थानखम्हरिया डी.आर. सिदार, मृतक के पिता रामखिलावन साहू, सरपंच ग्राम पंचायत ठेलका गैंदराम साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News