शाहकोट उपचुनाव: कांग्रेस और अकाली कार्यकर्ताओं में झड़प, पुलिसकर्मी घायल

पंजाब में जालंधर के शाहकोट सीट के उपचुनाव के मतदान के दौरान आज कड़ी सुरक्षा के बावजूद कांग्रेस तथा अकाली दल के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त झड़प हो गई जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया।

Update: 2018-05-28 18:36 GMT

शाहकोट (जालंधर )। पंजाब में जालंधर के शाहकोट सीट के उपचुनाव के मतदान के दौरान आज कड़ी सुरक्षा के बावजूद कांग्रेस तथा अकाली दल के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त झड़प हो गई जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल भी बरामद की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार शाहकोट में सरालानगर के बूथ नंबर 90 और 91 पर कांग्रेस तथा अकाली दल के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। अकाली दल ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर शराब पीकर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। झड़प के दौरान अकाली दल के नेता ब्रिजभुपिंदर सिंह लाली की पगड़ी भी उतर गयी। ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। 

अकाली दल के उम्मीदवार नायब सिंह कोहाड़ भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटना की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी ताकि यहां दुबारा चुनाव करवाया जा सके। फिलहाल पुलिस ने उक्त बूथों पर सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया है।

गर्मी के कारण मतदान की रफ्तार थम सी गई थी लेकिन धूप की तपश कम होने के साथ अब मतदाता लौटने लगे हैं। अपराह्न तीन बजे तक कुल 57 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

Tags:    

Similar News