शाहीनबाग प्रदर्शन : कालिंदीकुंज मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन ने डीसीपी से की मुलाकात
शाहीनबाग में पिछले 84 दिनों से सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है, जिसके कारण यहां दुकानें भी बंद हैं।;
नई दिल्ली | शाहीनबाग में पिछले 84 दिनों से सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है, जिसके कारण यहां दुकानें भी बंद हैं। कालिंदीकुंज मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन ने शनिवार को इसी बाबत साऊथ-ईस्ट के डीसीपी आर.पी. मीणा से उनके दफ्तर में मुलाकात की। एसोसिएशन के लोगों ने मुलाकात के दौरान डीसीपी के समक्ष मांग रखी है कि उनकी दुकानों को खुलवाया जाए, ताकि वे रोजगार कर सकें।
डीसीपी से मुलाकात के बाद कालिंदीकुंज मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के एक सदस्य ने बताया, "प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने (डीसीपी) कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट के आर्डर का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद ही हम कुछ कर सकेंगे। अब हमारे पास कुछ नही बचा है। हमलोग आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए हैं।"
उन्होंने कहा, "सरकार वहां जाए और प्रदर्शनकरियों से बात करें, ताकि हम अपना रोजगार फिर से शुरू कर सकें।"
शाहीनबाग में जिस तरह विरोध प्रदर्शन चल रहा है, वहां मौजूद दुकानों में करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है, साथ ही बैंक की तरफ से लोन को लेकर नोटिस भी आने शुरू हो गए हैं।
कालिंदीकुंज मार्किट एसोसिएशन के सदस्य रोहित से जब सवाल किया कि क्या उन्हें प्रदर्शन से कोई दिक्कत है? उन्होंने कहा, "हमें प्रदर्शन से कोई दिक्कत नहीं है। यह इनके और सरकार के बीच का मामला है, हमें बस हमारी दुकान चलाने दें।"