शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकारों से बातचीत को तैयार

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में पिछले दो महीने से जारी प्रदर्शन पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, और कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए तीन वार्ताकार नियुक्त किए।;

Update: 2020-02-17 17:01 GMT

नई दिल्ली | नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में पिछले दो महीने से जारी प्रदर्शन पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, और कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए तीन वार्ताकार नियुक्त किए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनसे जो भी बातचीत करने आएगा, वे उससे बातचीत को तैयार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े के साथ ही वकील साधना रामचंद्रन, पूर्व नौकरशाह वजाहत हबीबुल्ला को प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए नियुक्त किया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा, "हमारी चिंता सीमित है, अगर हर कोई सड़क पर उतरने लगेगा तो क्या होगा? सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले में दिल्ली पुलिस के आयुक्त को हलफनामा दायर करने को कहा है।"

शाहीनबाग में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर बिल्किस बानो नामक दादी ने कहा, "हमसे जो बात करने आएगा, हम बात करेंगे और सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा मंजूर होगा।" इसके बाद वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने बात करना बंद कर दिया, ताकि कोई गलत संदेश न चला जाए।

Full View

Tags:    

Similar News