नौ अक्टूबर को शिवपुरी का दौरा करेंगे शाह
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ शिवपुरी जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे अमित शाह;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-05 13:38 GMT
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह नौ अक्टूबर को कांग्रेस सांसद और मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ शिवपुरी जिले में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के प्रभारी और किसान मोर्चा के प्रदेश् अध्यक्ष रणवीर रावत ने बताया कि शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
कार्यक्रम में संभाग स्तर के कार्यकर्ताओं समेत पदाधिकारी शामिल होंगे।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भी शिरकत करेंगे।
इस कार्यक्रम से जुडी आज एक बैठक जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई है।
शिवपुरी क्षेत्र स्थानीय सांसद सिंधिया के प्रभाव वाला माना जाता है।