दो दिन के दौरे पर बंगाल पहुंचे शाह, ममता की पार्टी में बीजेपी ने लगाई बड़ी सेंध 10 विधायक बीजेपी में हुए शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंच गए हैं.;
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंच गए हैं. बंगाल में सियासी उठापटक के बीच अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बंगाल टीएमसी में बड़ी टूट हुई है.
ममता की पार्टी टीएमसी के सांसद सुनील मंडल और 6 विधायकों के साथ वामदल के तीन और कांग्रेस से एक विधायको ने बिजेपी का दामन थाम लिया. अमित शाह ने इन सभी नेताओं को बीजेपी में शामिल किया.
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में ममता सरकार पर जम कर निशाना साधा, अमित शाह ने कहा कि दीदी कहती है भाजपा दल-बदल कराती है. दीदी मैं आपको याद कराने आया हूं,जब आपने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल बनाई तो वो दल-बदल नहीं था?
अमित शाह ने कहा कि अभी तो शुरुआत हुई है, जब चुनाव आएगा तो ममता दीदी आप अकेली रह जाएंगी. शाह ने अपने भाषण में ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, दूसरी तरफ ममता के बड़े सिपहसालार रहे शुभेंदु अधिकारी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
बीजेपी में शामिल होने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने अपनी पूरानी पार्टी टीएमसी और ममता बनर्जी पर जम कर हमला बोला. कहा मैने अपना पूरा समय राजनीतिक जीवन टीएमसी के उत्थान के लिए लगाया.
लेकिन टीएमसी अब अपने रास्ते से भटक गई है. अधिकारी ने कहा कि टीएमसी में लोकतंत्र नहीं बचा है वो आत्म सम्मान के लिए बीजेपी में आए हैं. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल की हालत बहुत खराब है, ममता दीदी को इसकी बहुत बड़ी किमत चुकानी होगी.
बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने खुदीराम बोस के प्रतिमा पर माल्यअर्पन किया और उसके बाद वह बीजेपी नेताओं के साथ मिदनापुर में किसान सनातन सिंह के घर भोजन किया. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के दौरे पर बंगाल में है.