शाह ने हरसिमरत को दी जन्मदिन की बधाई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल को शनिवार को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-25 10:31 GMT
नयी दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल को शनिवार को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की है।
अकाली दल नेता श्रीमती बादल का आज 54 वां जन्मदिन है।
श्री शाह ने श्रीमती बादल को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया," हमारी महत्वपूर्ण और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की एक सहयोगी श्रीमती हरसिमरत बादल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई में वह भारत को खाद्य प्रसंस्करण हब बनाने के लिए समर्पित भाव से जुटी हैं। ईश्वर से उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।"