शब्बीर सलारिया और मोहिंदर कौर को सदन में मौन श्रद्धांजलि दी गई
राज्यसभा ने अपने दो पूर्व सदस्यों जम्मू कश्मीर के शब्बीर अहमद सलारिया और पंजाब की मोहिंदर कौर को आज सदन में मौन श्रद्धांजलि दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-26 13:23 GMT
नयी दिल्ली। राज्यसभा ने अपने दो पूर्व सदस्यों जम्मू कश्मीर के शब्बीर अहमद सलारिया और पंजाब की मोहिंदर कौर को आज सदन में मौन श्रद्धांजलि दी। उप सभापति पी जे कुरियन ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए सदस्यों को इन दोनों पूर्व सदस्यों के निधन की जानकारी दी। इसके बाद सदन ने कुछ देर मौन खडे होकर दोनों सदस्यों को श्रद्धांजलि दी।
कुरियन ने कहा कि श्रीमती कौर का निधन 24 जुलाई को पटियाला में गया। वह 95 वर्ष की थी। उप सभापति ने उन्हें एक समाज सेवक और उत्कृष्ट सांसद थी। कुरियन ने बताया कि श्री सलारिया का निधन 20 जुलाई हो गया। वह 81 वर्ष के थे। उन्होेंने कहा कि वह कानूनविद् और योग्य सांसद थे।