सेंचुरियन वनडे में भारत की जीत, द. अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हरा दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-04 18:19 GMT
सेंचुरियन। भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने युजवेंद्र चहल (22-5) और कुलदीप यादव (20-3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम को उसके घर में न्यूनतम योग 118 रनों पर समेटा और फिर 20.3ओवरों में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 रनों पर ही रोहित शर्मा (15) का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली (46) और शिखर धवन (51) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी।
इसके साथ ही भारत ने छह मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। डरबन में खेले गए पहले मैच में भारत ने मेजबान टीम को छह विकेट से हराया था।