ऑस्ट्रेलिया में भीषण गर्मी की चेतावनी
आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य में इस सप्ताह से लेकर अगले सप्ताह तक भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गयी है;
जारीसिडनी। आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य में इस सप्ताह से लेकर अगले सप्ताह तक भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम के इस मिजाज को देखते हुए सिडनी मैराथन 2023 के लिए करीब 42 हजार धावकों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
एनएसडब्ल्यू स्वास्थ्य मंत्रालय (एनएसडब्ल्यू हेल्थ) ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि राज्य के कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने का अनुमान है।
एनएसडब्ल्यू हेल्थ के स्वास्थ्य सुरक्षा के कार्यकारी निदेशक जेरेमी मैकएनल्टी ने चेतावनी देते हुए कहा , “ गर्म मौसम की स्थिति में राज्य के कुछ हिस्सों में साल के इस समय में तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक अधिक होगा और एनएसडब्ल्यू स्वास्थ लोगों को अपना ख्याल रखने का अपील करता है, जो इस सप्ताह के अंत में अधिक असुरक्षित हो सकते हैं। ”
उन्होंने सलाह दी कि सिडनी और एनएसडब्ल्यू के अन्य हिस्सों में खराब वायु गुणवत्ता होने के आसार हैं। सिडनी मैराथन रविवार को करीब 17 हजार प्रतिभागी 42 किलोमीटर दौड़ने के लिए तैयार हैं।