गरीबों के लिए प्रदेश में कई योजनाएं बनाई गई: रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के तहत धमतरी पहुंचने पर कहा कि यह विकास के साथ विश्वास यात्रा भी है।

Update: 2018-05-24 11:47 GMT

धमतरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के तहत धमतरी पहुंचने पर कहा कि यह विकास के साथ विश्वास यात्रा भी है।

कल यहां आमसभा में उन्होंने कहा कि वे पिछले 15 सालों में हुए राज्य में विकास कार्यो को बताने निकले हैं, विकास यात्रा के साथ-साथ यह विश्वास यात्रा है, जिसमें वे जनता का आशीर्वाद लेने निकले हैं। 

डॉ.सिंह ने कहा कि गरीबों के लिए प्रदेश में अनेक योजनाएं बनाई गई हैं। एक रूपए किलो में चावल प्रदाय किया जा रहा है, बीमारियों के इलाज के लिए स्मार्ट कार्डधारकों को 50 हजार रूपए की बीमा राशि, आवास, बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था इत्यादि प्रदेश सरकार ने की है। 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना की जानकारी भी दी।

उन्होंने जिले के शत्-प्रतिशत विद्युतीकृत होने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् प्रदेश में सर्वाधिक आवास बनाने, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा उज्जवला योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के अलावा जिला अस्पताल को प्रदेश का पहला ई-अस्पताल का दर्जा मिलने पर इसकी प्रशंसा की। 

Full View

Tags:    

Similar News