चीन में व्यक्ति ने भीड़ पर पहले चढ़ाई कार फिर किया चाकू से हमला, 11 की मौत
दक्षिण चीन में एक व्यक्ति ने भीड़ पर पहले कार चढ़ा दी और बाद में वहां मौजूद लोगों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 44 लोग घायल हो गये;
बीजिंग। दक्षिण चीन में एक व्यक्ति ने भीड़ पर पहले कार चढ़ा दी और बाद में वहां मौजूद लोगों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 44 लोग घायल हो गये।
सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी। हेंगयांग सरकार ने एक बयान में बताया कि हुनान प्रांत मिशूई शहर में बुधवार शाम एक चौराहे पर खड़ी भीड़ को एक कार चालक ने पहले कार से कुचल दिया और बाद में लोगों पर चाकू से हमला कर दिया।
जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी और 44 अन्य घायल हो गये। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार चालक का नाम यांग झान्यू है।
बयान में बताया गया कि यांग का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी पर ड्रग्स, चोरी और लोगों पर हमला करने के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।