चीन में फैक्ट्री में विस्फोट से सात लोगों की मौत
चीन के जियांगसू प्रांत में आज सुबह एक फैक्टरी में गैस रिसाव से हुए विस्फोट से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-31 16:33 GMT
नानजिंग। चीन के जियांगसू प्रांत में आज सुबह एक फैक्टरी में गैस रिसाव से हुए विस्फोट से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये।
दक्षिण चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार कुनशान कम्प्रिहेंसिव टैक्स-फ्री जोन में विस्फोट सुबह 7:12 बजे हैंडलिंग प्रिसिजन मेटल कंपनी परिसर के खुले क्षेत्र में हुआ।
रिपोर्ट के अनुसार कबाड़ को रखने वाले धातु के कंटेनर में विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जियांगसू में 10 दिनों के भीतर यह दूसरा घातक विस्फोट है।
इससे पहले यानचेंग शहर में 21 मार्च को एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम 78 लोगों की मौत हो गयी।