मेरठ में सात और मिले कोरोना संक्रमित, 1 की मृत्यु
उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को चार महिलाओं समेत सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-31 02:16 GMT
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को चार महिलाओं समेत सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 418 पहुंच गई है, जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
कोविड-19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डाॅ0 विश्वास चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज कुल 299 नमूने लिये गये थे जिनमें सात नये कोरोना संक्रमितों में चैपल स्ट्रीट रजबन से 36 वर्षीया महिला, पुरानी तहसील से तीन महिलायें और दो पुरुष, धादरा गांव में विस्थापित 32 वर्षीय श्रमिक शामिल हैं। पुर्वा शेखलाल निवासी 60 वर्षीय पुरुष की आज उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
मेरठ में अब तक 26 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है और जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 418 पहुंच गई है।