कार और ट्रक की टक्कर में 7 की मौत

कर्नाटक के श्रीनगर क्षेत्र में रविवार को पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग-चार पर एक कार का टायर फटने के बाद असंतुलित होकर ट्रक से टकराने से सात लोगों की मौत हो गई;

Update: 2019-06-03 01:01 GMT

बेलगावी। कर्नाटक के श्रीनगर क्षेत्र में रविवार को पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग-चार पर एक कार का टायर फटने के बाद असंतुलित होकर ट्रक से टकराने से सात लोगों की मौत हो गई। 

पुलिस आयुक्त लोकेश कुमार ने यूनीवार्ता को बताया कि कार कोल्हापुर से बेलगावी के रास्ते बेंगलुरु आ रही थी। दुर्घटना में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में मृत लोग महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के निवासी थे जिनकी पहचान नंदू पवार (28), अमोल निले (26), सुरेश कनहेरे (29), अमोल चवारे (26), महेश पडाके (25) तथा गोपीनाथ (28) के रूप में की गई है। 

उन्होंने बताया कि इस संबंध में बेलगावी थाना में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। एक फोन नम्बर के आधार पर पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मृतकों के संबंधियों को दी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद सड़क पर यातायात को दोपहर बाद सुचारु कर दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News