महिला के पेट से सात किलो का निकला ट्यूमर

बढ़ती उम्र के साथ कुछ स्वास्थ्य समस्याएं होना एक आम बात होती है....;

Update: 2017-05-15 12:38 GMT

फरीदाबाद। बढ़ती उम्र के साथ कुछ स्वास्थ्य समस्याएं होना एक आम बात होती है। ऐसे में इन परेशानियों को नजरअंदाज कर देना कभी-कभी बड़ी बीमारी का रूप धारण कर लेता है। ऐसा ही कुछ हुआ हरियाणा निवासी श्यामवती बदला हुआ नाम) के साथ। श्यामवती को कभी-कभी छाती में भारीपन व खट्टी डकारें आने की समस्या थी, लेकिन उम्रदराज होने के कारण वे इसे नजरअंदाज कर रही थी।

तकरीबन 10 दिन पहले पेट कठोर हो गया और दर्द भी तेज होने लगा। यह देख परिवार के सदस्य श्यामवती को पास के ही एक चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने श्यामवती का अल्ट्रासाउंड करवाया। अल्ट्रासाउंड में पाया गया कि उसके पेट में एक बड़ी गांठ है। चिकित्सक ने श्यामवती की स्थिति को देखते हुए उसे फरीदाबाद स्थित एशियन अस्पताल जाने की सलाह दी।

एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल के सर्जन डॉ. प्रबल रॉय ने श्यामवती की पुरानी रिपोर्ट देखते हुए पेट का सीटी स्कैन कराने की सलाह दी। सीटी स्कैन की रिपोर्ट से यह बात स्पष्ट हो गई कि श्यामवती के पेट में एक बहुत बढ़ा ट्यूमर था और पित्त की थैली भी पथरियों से भरी हुई थी।

चिकित्सक ने ट्यूमर में कैंसर की संभावना जताते हुए परिजनों को श्यामवती की स्थिति के बारे में जानकारी दी और तुरंत सर्जरी कराने की सलाह दी। परिजनों की स्वीकृति मिलने पर उसकी सर्जरी की गई। डॉ. प्रबल रॉय, डॉ. अनूप, डॉ. सुनील कुमार और डॉ. पूनम दरसवाल की टीम ने यह सर्जरी सफलतापूर्वक की।

Tags:    

Similar News