बरेली मुठभेड़ में 7 बदमाश गिरफ्तार, नकदी आदि बरामद

उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से मुठभेड़ में सात बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नकदी और अन्य सामान के अलावा हथियार बरामद किए गए;

Update: 2019-10-06 23:09 GMT

बरेली। उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से मुठभेड़ में सात बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नकदी और अन्य सामान के अलावा हथियार बरामद किए गए। इस दौरान चार बदमाश और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भुत्ता व फरीदपुर थाने की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर मियूडीखुर्द मोड़ पर चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिर देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जिससे आरक्षी गौरव घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश नाजिम और फाजिल घायल हो गये, जिन्हे मौके से गिरफ्तार किया गया। अन्य बदमाश फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी ने चेकिंग दौरान पदारथपुर नहर पुलिया के पास दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिससे आरक्षी शिवम घायल हो गया। पुलिस ने अपने बचाव में की फायरिंग में फरार बदमाश मन्नान और सलमान घायल हो गये, जिन्हे मौके से गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाशों और पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेज दिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि इसी क्रम में प्रकाश में आये तीन बदमाशों आकाश, रवि और श्रीपाल को भुत्ता इलाके में ग्राम उदरनपुर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूट के 49 हजार की नकदी, चार तमंचा 315 बोर, कुछ कारतूस और लूट में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, वादी का लुटा गया बैग और मोटरसाइकिल आदि बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि कल शनिवार को बदमाशों ने मां जगदम्बा फिलिंग स्टेशन के मालिक से 58,500 रुपये की लूट की थी। गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि बरामद रुपया लूट की घटना से संबंधित है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में नाजिम सेक्टर 83 फेस-2 गौतमबुद्वनगर,फाजिल इन्द्रलोक सराय रोहिल्ला नई दिल्ली,मन्नान कुलेसरा थाना इकोटेक-3 गौतमबुद्वनगर,सलमान इन्द्रलोक सराय रोहिल्ला नई दिल्ली के अलावा आकाश, श्रीपाल और रवि बरेली जिले के रही रहने वाले हैं।

Full View

Tags:    

Similar News