सात पेटी अवैध शराब के साथ दो पकड़े
मामला विजय नगर थाने के अंतर्गत क्षेत्र मे बीती रात पुलिस को दो अलग जगहों से अवैध शराब तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली;
गाजियाबाद। मामला विजय नगर थाने के अंतर्गत क्षेत्र मे बीती रात पुलिस को दो अलग जगहों से अवैध शराब तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली। पहला मामला क्रॉसिंग चौकी क्षेत्र का है जहां पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की शान्ति नगर में बिजली घर के पास से एक व्यक्ति शराब की दो हरियाणा मार्क की अवैध शराब की पेटी लेकर जा रहा है जिस पर क्रॉसिंग चौकी इंचार्ज प्रजन्त त्यागी ने तुरन्त सूचना पाते ही मनोज पुत्र भोपाल सिंह निवासी बिहारी पूरा को दो पेटी हरियाणा इम्पैक्ट ग्रीन की दो पेटी बरामद की जोकि वो किसी सप्लाई करने जा रहा था इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
ओर दूसरा मामला भी विजय नगर थाने का ही है जहां पर पुलिस को विजय नगर क्षेत्र मे पड़ने वाले मिलिट्री ग्राउंड चांदमारी से उप निरीक्षक सुनील कुमार को रात मे जांच के दौरान सीसम के पेड़ के पास से एक व्यक्ति को पांच पेटी अवैध गोआ मार्क की शराब की पेटी के साथ पकड़ने में कामयाबी मिली जोकि वो किसी को सप्लाई करने जा रहा था इसी बीच पुलिस की सतकर्ता काम आयी और अवैध शराब तस्कर को पकड़ने में कामयाबी मिली है।
पुलिस इसके ओर साथियों को भी पकड़ने का जल्द दावा कर रही है और उनको भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। पकड़े गया शराब तस्कर जाहिद निवासी संघर्ष कॉलोनी सम्राट चौक के रूप मे हुई है।