जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों के लिए तिथि निर्धारित

कलेक्टर डॉ. सारांष मित्तर ने ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविरों के आयोजन हेतु तिथि निर्धारित की है;

Update: 2018-01-05 15:23 GMT

बालोद।  कलेक्टर डॉ. सारांष मित्तर ने ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविरों के आयोजन हेतु तिथि निर्धारित की है।

निर्धारित तिथि के अनुसार डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम कोडेकसा में 19 जनवरी 2018, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम हितेकसा में 31 जनवरी, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम बरबसपुर में 16 फरवरी, डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम बेलोदा में 23 फरवरी, बालोद विकासखण्ड के ग्राम तरौद में 16 मार्च, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम मुढ़िया में 28 मार्च, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कंवर में 13 अप्रैल, गुण्डरदेही विकाखण्ड के ग्राम परसतराई में 28 अप्रैल, डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुंजकन्हार में 18 मई, बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ में 25 मई, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम गैंजी में 15 जून, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम दर्रा में 29 जून, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सिरसिदा में 19 जुलाई, डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पटेली में 28 जुलाई, बालोद विकासखण्ड के ग्राम मुजगहन में 10 अगस्त, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम संजारी में 25 अगस्त, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कोसागोंदी में 14 सितम्बर, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम चिचबोड़ मेें 29 सितम्बर, बालोद विकासखण्ड के ग्राम निपानी में 12 अक्टूबर, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सुरसुली में 27 अक्टूबर, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बड़भूम में 16 नवम्बर, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम अचौद में 29 नवम्बर, डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम चिखली में 14 दिसम्बर और बालोद विकासखण्ड के ग्राम जगन्नाथपुर में 29 दिसम्बर 2018 को शिविर आयोजित की जाएगी। कलेक्टर डॉ. मित्तर ने सर्व विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर षिविर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Full View

Tags:    

Similar News